¡Sorpréndeme!

America ने India को दिया बड़ा झटका, खत्म होगी America से व्यापार में मिली छूट | वनइंडिया हिंदी

2019-06-01 296 Dailymotion

American President Donald Trump terminates India's preferential trade status under GSP programme . President Donald Trump has terminated India's designation as a beneficiary developing nation under the key GSP trade programme after determining that it has not assured the US that it will provide "equitable and reasonable access" to its markets.

अमेरिका ने इंडिया को दिया बड़ा झटका, खत्म होगी अमेरिका से व्यापार में मिली छूट | दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिका से बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि भारत को मिलने वाले जीएसपी दर्जे को खत्म करने के फैसले से अमेरिका पीछे नहीं हटेगा. जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंसेज या सामान्य तरजीही प्रणाली (जीएसपी) अमेरिका की ओर से बाकी देशों को बिजनेस में दी जाने वाली छूट की सबसे पुरानी और बड़ी प्रणाली है. इसके तहत दर्जा पाने देशों को हजारों सामान बिना किसी शुल्क के अमेरिका को एक्सपोर्ट करने की छूट मिलती है. व्हाइट हाउस की घोषणा के मुताबिक भारत का जीएसपी दर्जा 5 जून 2019 को खत्म हो जाएगा.

#America #DonaldTrump #Modi #PMModi #GSPTradeProgramme